Breakup Quotes In Hindi I ब्रेकअप कोट्स हिंदी में
दिल धोखे में है,
और धोखेबाज दिल में.
“फासले इतने नहीं होते, अगर पहले ही फैसला किया होता I”
कभी कभी लोग,
बेहतर की तलाश में,
बेहतरीन को खो देते है.
“झूल रहा है घुटन का झूला, तन्हाई के बगीचों में I”
“महसूस करता हूँ उस हवाओं को, आज भी जिससे तेरी खुशबू आती है I”
“जिसको अपना समझा उसने कभी समझा ही नहीं, वो नासमझ मुझे समझदार बना गई I”
हमने उसे अपने दिल में जगह दी
वो पागल खुद को किरायेदार समझ बैठा
भले ही तूने मुझे भुला दिया है किसी और के खातिरपर आज भी तुम ही मेरे दिल में रहते हो तू भी जिंदा है मैं भी जिंदा हूँ बस मोहब्बत में खाई हुई कसमे दफ़न हो गयीं
“तकलीफ ये नहीं है की वो चली गई, तकलीफ ये है की जाने के बाद भी वो मुझ में ही बसी रही I”
“साथ उनके बैठने की काबिलियत अब रही नहीं हम में, इसलिए दूर से ही खैरियत पूछ लिया करते है !!”
आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो मेरे साथ?
उसने भी हँसके कहा,
दूसरा कौन है तेरे साथ.
जो भी आता है,
एक नयी चोट देकर,
चला जाता है.
माना मजबूत हूं मैं,
लेकिन,
पत्थर तो नहीं !
आईने के सामने खड़े होकर खुद से,
माफ़ी मांग ली मैंने,
सबसे ज्यादा खुद का दिल दुखाया है,
औरों को खुश करने में !
जिस व्यक्ति को आपके रिश्तों की कदर नहीं हैं,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं,
अकेले खड़ा रहना,
यह अभिमान नहीं स्वाभिमान हैं.
दिल मे तमन्नाओं को दबाना सिख लिया,
गम को आँखों मे छिपाना सिख लिया,
मेरे चेहरे से कही कोई बात जाहिर ना हो,
छुपा के दर्द को हमने मुस्कुराना सिख लिया.
हर सीने मे एक दिल होता है,
हर दिल मे किसी का दर्द होता है,
ये दर्द सभी का अजीब होता है,
क्योंकी ये दर्द देनेवाला दिल के सबसे करीब होता है.